UP By Election: यूपी उपचुनाव बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए बड़ा झटका, एक-एक वोट को तरसे BSP उम्मीदवार
लखनऊ: यूपी को 16 नए आईएएस (IAS) मिले हैं. डीओपीटी ने 2023 बैच के आईएएस को प्रादेशिक कैडर आवंटित कर दिया है. कुल 179 आईएएस की सूची जारी की गयी है. इसमें यूपी को 14 आईएएस को मिले हैं. इसी सूचना सभी प्रदेशों के मुख्य सचिव को दी गयी है. इसके साथ निदेशक एलबीएस नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन के निदेशक को भी प्रादेशिक कैडर आवंटन की जानकारी दी गयी है.
डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एडमिनिस्ट्रेशन (DOPT) से जारी सूची के अनुसार इशिता किशोर, स्मृति मिश्रा, स्वाति शर्मा, शिशिर कुमार सिंह, वैशाली, गुंजिता अग्रवाल, नितिन सिंह, अनुभव सिंह, श्री साई आश्रित शखमुरी, नारायणी भाटिया, महेंद्र सिंह, चालुवराजु आर, काव्या सी, साहिल कुमार, रिंकू सिंह राही, दीपक सिंहवाल को यूपी कैडर का आवंटन हुआ है.