UP By Election: यूपी उपचुनाव बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए बड़ा झटका, एक-एक वोट को तरसे BSP उम्मीदवार
लखनऊ: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किये जाने से आक्रोशित कांग्रेसी नेताओं ने शुक्रवार को हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन किया. प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के नेतृत्व कांग्रेसियों का एक जत्था माल एवेन्यू स्थित कार्यालय से निकला और नारेबाजी करते हुए हजरतगंज पहुंच गये. गांधी प्रतिमा पर कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी से बीजेपी डर रही है. इसीलिये वह तानाशाही पर उतर आयी है. वह तानाशाही के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक लड़ेंगे. प्रदर्शन करने वालें में नसीमुद्दीन सिद्दीकी, नकुल दुबे, अशोक सिंह आदि मौजूद थे.
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने से कांग्रेसी कार्यकर्ता आक्रोशित हैं. शुक्रवार दोपहर लगभग तीन बजे कांग्रेस के नेता हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर पहुंच गये और जोरदार प्रदर्शन किया. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने वहां राम धुन गायी. लगभग 15 मिनट तक चले प्रदर्शन के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गयी. थोड़ी बहुत खींचतान के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया और ईको गार्डन भेज दिया गया.