मुख्य बातें

UP Budget Session 2023 Live: उत्तर प्रदेश विधानमंडल बजट सत्र में सोमवार की कार्यवाही जारी है. विधानसभा में सरकार की ओर से सदस्यों के सवालों के जवाब दिए जा रहे हैं. विपक्ष सरकार को सवालों से घेरने में जुटा है. राज्यपाल के अभिभाषण से ही विपक्ष जातिवार जनगणना की मांग सहित अन्य मुद्दों पर सरकार पर आरोप लगा रहा है. प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड को लेकर भी विपक्ष ने सरकार को घेरा. वहीं सत्ता पक्ष की ओर से भी विपक्ष पर जमकर निशाना साधा जा रहा है. बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव को निशाने पर लिया.