Bijnor News: बिजनौर में डकैती के बाद बदमाशों ने महिला से किया गैंगरेप, सिगरेट से दागकर दी यातनाएं, करीबी पर शक
यूपी में बिजनौर के नगीना देहात थाना क्षेत्र के रायपुर सादात गांव के रहने वाले एक शख्स पेंट हार्डवेयर के थोक व्यापारी हैं. घर में उनकी पत्नी अकेली थी. इस दौरान हथियारबंद पांच बदमाश उनके घर में घुसे और पत्नी से दरिंदगी की, उसे जलती सिगरेट से दागा और लाखों की डकैती को अंजाम देने के बाद फरार हो गए.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/Bijnor-Police-1024x576.jpg)
Bijnor Crime News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद में नगीना देहात थाना क्षेत्र के एक गांव में डकैती और सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. रायपुर सादात गांव में एक प्रमुख थोक व्यापारी के घर में घुसे पांच बदमाशों ने व्यापारी की पत्नी को बंधक बनाकर जलती सिगरेट से दागकर यातनाएं दीं और सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना के वक्त महिला के अलावा कोई अन्य शख्स घर में मौजूद नहीं था. बेहोश 35 वर्षीय पीड़िता को कमरे में बंद कर बदमाश 25 तोले सोने के आभूषण, दो किलोग्राम चांदी और करीब डेढ़ लाख रुपए नकदी लूट ले गए. वारदात के बाद महिला सदमे में है और सहमी हुई है. उबर नहीं पा रही है. उधर इस घटना की जानकारी के काफी बाद पुलिस हरकत में आई और मामला दर्ज किया गया. घटना के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया है. मामले के तूल पकड़ने के बाद नगीना देहात थाना प्रभारी विकास कुमार को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस को प्रथम दृष्टया वारदात में किसी करीबी के हाथ होने का शक है. संभावना जताई जा रही है कि जिस तरह से महिला के घर पर अकेले होने के दौरान वारदात को अंजाम दिया गया, उसमें परिवार के किसी करीबी का हाथ हो सकता है. उधर इस मामले में पुलिस पर लापरवाही बरतने के भी आरोप लगे हैं.
बिजनौर में नगीना देहात थाना क्षेत्र में डकैती और सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. थोक व्यापारी के घर में घुसे पांच बदमाशों ने व्यापारी की पत्नी को बंधक बनाकर जलती सिगरेट से दागकर यातनाएं दीं और सामूहिक दुष्कर्म किया.#BijnorPolice #UPPolice pic.twitter.com/KmddMg4Svu
— sanjay singh (@sanjay_media) November 16, 2023
वारदात के वक्त घर में अकेली थी महिला
यूपी में बिजनौर के नगीना देहात थाना क्षेत्र के रायपुर सादात गांव के रहने वाले एक शख्स पेंट हार्डवेयर के थोक व्यापारी हैं. उन्होंने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि अपनी मां और बच्चों संग विगत मंगलवार की शाम बाहर गए थे. घर में उनकी पत्नी अकेली थी. शाम साढ़े सात बजे हथियारबंद पांच बदमाश पड़ोसी की छत से होकर उसके घर में घुसे. बदमाशों ने उनकी पत्नी को मारपीट कपड़े से नशा सुंघाकर बेहोश कर दिया. उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. कुछ देर बाद होश आने पर पत्नी को बांध दिया. बदमाशों ने जलती सिगरेट से पत्नी के हाथ को दागते हुए यातनाएं दीं. बदमाशों ने घर की अलमारियों के ताले तोड़े. जो ताले नहीं टूटे, उनको कटर से काटकर 25 तोले सोने के आभूषण, दो किलोग्राम चांदी और करीब डेढ़ लाख रुपए नकद, स्कूटी और एलईडी लेकर फरार हो गए. घर में बुधवार की सुबह कोई हलचल होने पर पड़ोसियों ने व्यापारी को सूचना दी.
Also Read: इटावा में अब वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस अग्निकांड का शिकार, स्लीपर कोच में आग लगने के बाद पाया गया काबू
नगीना देहात थाना प्रभारी निलंबित
प्रकरण को लेकर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि महिला के हाथ में सिगरेट से जलाए जाने के निशान हैं. डकैती और दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. समय को लेकर संशय है. कई बिंदुओं पर जांच चल रही है. खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है. लापरवाही पर नगीना देहात थाना प्रभारी विकास कुमार को निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने वारदात में किसी करीबी के होने पर शक जताया. पुलिस इस दिशा में भी जांच पड़ताल कर रही है.