Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल, साढ़े 3 घंटे में तय होगी गोरखपुर से लखनऊ की यात्रा

Gorakhpur Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित गोरखपुर दौरे को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. तो वहीं रेलवे प्रशासन ने भी प्रधानमंत्री द्वारा वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाए जाने के मद्देनजर अपनी कमर कस ली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2023 8:39 PM
an image

Gorakhpur Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित गोरखपुर दौरे को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है तो वहीं रेलवे प्रशासन ने भी प्रधानमंत्री द्वारा वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाए जाने के मद्देनजर अपनी कमर कस ली है. बुधवार को इस ट्रेन का स्पीड ट्रायल किया गया और ट्रेन गोरखपुर से अयोध्या के लिए रवाना की गई. अपने तय समय से पांच मिनट पहले यह ट्रेन 8 बजकर 15 मिनट पर अयोध्या पहुंच गई. पांच मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन लखनऊ के लिए आगे बढ़ी और तय समय 10: 20 मिनट पर 4 घंटे 15 मिनट में लखनऊ पहुंची. ट्रायल से पहले मंगलवार को चेन्नै से आई इंजीनियरों की एक टीम ने ट्रेन का परीक्षण किया.

वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल, साढ़े 3 घंटे में तय होगी गोरखपुर से लखनऊ की यात्रा

Next Article

Exit mobile version