UP By Election: यूपी उपचुनाव बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए बड़ा झटका, एक-एक वोट को तरसे BSP उम्मीदवार
Samajwadi Party: एक कहावत है ना घर के रहे..ना घाट के रहे. ऐसा लग रहा है इंडिया गठबंधन में समाजवादी पार्टी की हालत कुछ ऐसी ही हो रही है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में तो कमोबेश यही दिख रहा है. हुआ यह कि कांग्रेस ने उम्मीदवारों का ऐलान करते हुए समाजवादी पार्टी को समीकरण में ही नहीं रखा और उन सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया जहां पिछली बार सपा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था, यहां तक की जीत भी हासिल की थी. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ जबकि इस बार इंडिया गठबंधन में सपा साथ है. इसके बाद फिर अब अखिलेश यादव आगबबूला हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि जब ऐसा ही करना था तो गठबंधन ही क्यों किया, ऐसा ही रहा तो उत्तर प्रदेश चुनाव में भी यही होगा. अखिलेश यादव आरपार के मूड में लग रहे हैं. आइए समझते हैं कि कैसे खुद कांग्रेस ने ही गठबंधन की साइकिल पंचर कर दी है.