UP By Election: यूपी उपचुनाव बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए बड़ा झटका, एक-एक वोट को तरसे BSP उम्मीदवार
Aligarh Muslim University News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र डॉक्टर तारिक मंसूर जैसा कुलपति नहीं चाहते हैं . छात्र ऐसा कुलपति चाहते हैं जो इंस्टीट्यूशन के लिए बेस्ट हो.दरअसल एएमयू के स्थाई कुलपति बनाने को लेकर 30 अक्टूबर को एग्जीक्यूटिव काउंसिल (ईसी) की मीटिंग तय हो गई होगी. जिसमें स्थाई कुलपति की नियुक्ति के लिए पैनल बनाया जाएगा. अब तक इसी पैनल बनाने की डिमांड को लेकर छात्र और शिक्षक विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. कुलपति की नियुक्ति के लिए पांच लोगों के नाम का पैनल बनेगा और फिर राष्ट्रपति की सहमति से नए स्थाई कुलपति की नियुक्ति होगी. वही, 30 अक्टूबर को AMU एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक होने को लेकर छात्र इसे बड़ी जीत मान रहे हैं और इसको लेकर के सर सैयद हॉस्टल के स्टैची हाल के सामने मिठाइयां बांटी गई. छात्रों ने बताया कि डॉ तारिक़ मंसूर को जो लोग चुनकर लाए थे. वह अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए चुनकर लाए थे. जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ा.जमीरुद्दीन शाह को भी छात्रों ने बेहतर कुलपति नहीं माना.