UP By Election: यूपी उपचुनाव बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए बड़ा झटका, एक-एक वोट को तरसे BSP उम्मीदवार
UP Police: लखनऊ, जमीन की रार , लव अफेयर और छिटपुट विवाद यूपी में होने वाली हत्याओं की सबसे बड़ी वजह हैं. यूपी में 2017 से लेकर 2021 के बीच हत्या के 19,644 मामले दर्ज हुए. इनमें से 11,515 मामलों में हत्या की वजह जमीन, पारिवारिक, आपसी विवाद, छिटपुट झगड़े, अवैध संबंध और लव अफेयर से जुड़े थे. यूपी में बीते पांच साल में सबसे ज्यादा 3,021 हत्याएं जमीनों के लिए हुई हैं. देवरिया के फतेहपुर से पहले 17 जुलाई 2019 में सोनभद्र के उम्भा गांव में जमीन विवाद को लेकर हुए नरसंहार ने पूरे देश को हिला दिया था. जमीन कब्जे को लेकर हुए विवाद के बाद आदिवासियों पर हुई फायरिंग में 11 लोगों की जान चली गई थी. जमीन विवाद के बाद आपसी रंजिश दूसरी सबसे बड़ी वजह है यूपी में हत्याओं की. बीते पांच वर्षों के दौरान यूपी में आपसी रंजिश को लेकर 2,165 लोगों की हत्या हो चुकी है.