स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा महासचिव पद से इस्तीफा दिया, अखिलेश यादव को लिखा पत्र
स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार सनातन विरोध बयान दे रहे थे. जिससे समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को असहजत स्थिति का सामना करना पड़ा था.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/Swamy-Prasad-Maurya.jpg)
लखनऊ: स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में भेदभाव बरतने का आरोप लगाया है. उन्होंने अखिलेश यादव को संबोधित अपना इस्तीफ सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया है. मौर्य लगातार सनातन विरोध बयान दे रहे थे. जिससे समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को असहजत स्थिति का सामना करना पड़ा था. कई बार सपा नेतृत्व में स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों को मीडिया में निजी बयान बताया था. इसी से आहत होकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने पद से इस्तीफा दिया है.
संज्ञानार्थ,@yadavakhilesh@samajwadiparty pic.twitter.com/SYPBhEvhe8
— Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) February 13, 2024