Azamgarh News: समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी हैं और सपा मुखिया अखिलेश यादव एक बड़ा दांव खेलने जा रहे हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कभी सपा के गढ़ रहे आजमगढ़ को फिर से जीतने के लिए चाचा शिवपाल यादव पर भरोसा जता रहे हैं. माना जा रहा है कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव अपने चाचा शिवपाल यादव को आजमगढ़ से सपा के टिकट पर उम्मीदवार बना सकते हैं. कहा जा रहा है कि इसके लिए आजमगढ़ सपा कार्यालय पर बैठक भी हो चुकी है और सपा नेताओं ने शिवपाल यादव के नाम पर मुहर भी लगा दी है.