UP By Election: यूपी उपचुनाव बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए बड़ा झटका, एक-एक वोट को तरसे BSP उम्मीदवार
लखनऊ: समाजवादी पार्टी मकर संक्रांति के बाद सीट बंटवारे पर फैसला करेगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसके संकेत दिए हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि जल्द ही सीटों को लेकर फैसला हो जाएगा. गौरतलब है कि I.N.D.I.A गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर काफी से समय से खींचतान चल रही है. यूपी में समाजवादी पार्टी सबसे बड़ा दल है. इसलिए अखिलेश यादव सीट बंटवारे पर अपना नियंत्रण चाहती है.
उन्होंने शनिवार को बलिया में कहा था कि ‘गठबंधन में पूरी जिम्मेदारी के साथ समाजवादी पार्टी साथ है. गठबंधन में कहां किसको लड़ने का मौका मिलेगा, बहुत जल्दी आपको जानकारी मिल जाएगी. न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि देश की जनता बीजेपी को हटाना चाहती है. विकसित भारत का नारा देकर गांव-गांव वैन या गाड़ियां पहुंचा करके, प्रधानों से उनके बजट का हिस्सा काट करके आप विकसित भारत का सपना पूरा नहीं कर सकते. जो आपके घोषण पत्र रहे, जो संकल्प पत्र जनता के सामने रखे, वो अखिरकार आधे-अधूरे क्यों हैं? अगर विकसित भारत बने, क्या हमारे किसान की आय दोगुनी नहीं होगी. घर बैठा नौजवान बेरोजगार है, क्या उसे रोजगार मिलेगा?’
Also Read: Ayodhya: अयोध्या पहुंचे प्रभु श्रीराम के ससुराल जनकपुरी नेपाल से आए उपहार
चुनावी मोड में समाजवादी पार्टी
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी चुनावी मोड में आ चुकी है. पार्टी कार्यालय में लगातार विभिन्न प्रकोष्ठ की बैठक चल रही हैं. रविवार को अधिवक्ता सभा को साथ बैठक है. इसके बाद 8 जनवरी को सभी जिलाध्यक्षों और महानगर अध्यक्षों की बैठक है. 9 जनवरी को 2022 में विधानसभा चुनावा में प्रत्याशी बने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक का आयोजन है. 11 जनवरी को सभी विधानसभा अध्यक्षों के साथ अखिलेश यादव बैठक करेंगे.
अखिलेश यादव ने शनिवार को बलिया में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि भगवान जब बुलाएंगे तब बीजेपी भी नहीं रोक पाएगी. हमारा मन दर्शन करने का होगा तो क्या कोई रोक पाएगा. एक पार्टी कैसे तय कर सकती है कि किसे भगवान के दर्शन का निमंत्रण देना है.