UP News : सीएम नीतीश और ओपी राजभर के खिलाफ पोस्टर लगाने वाले कार्यकर्ता पर हुई कार्रवाई, जानें पूरा मामला
लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सुहेलदेव समाज पार्टी प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ पोस्टर लगे हैं. इन होर्डिंग्स को सपा के पूर्व प्रदेश सचिव आशुतोष सिंह की ओर से लगाया गया है. जिसके बाद उनको पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/WhatsApp-Image-2024-01-30-at-1.16.47-PM-1.jpeg)
बिहार के सीएम नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन को झटका देते हुए एनडीए के साथ आ गए हैं. इसके बाद उन पर सियासी हमले तेज हो गए हैं. विपक्षी दल लगातार उन पर निशाना साध रहे हैं. इस बीच सोमवार की रात में लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सुहेलदेव समाज पार्टी प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ पोस्टर लगे हैं. इन होर्डिंग्स को सपा के पूर्व प्रदेश सचिव आशुतोष सिंह की ओर से लगाया गया है. इसके ज़रिए ओम प्रकाश राजभर और नीतीश कुमार को राजनीति का पलटूराम कहते हुए तंज कसा गया है. सपा दफ़्तर के बाहर लगे इन पोस्टर में दोनों तरफ बिहार के सीएम नीतीश कुमार और सुभासपा नेता ओम प्रकाश राजभर की तस्वीरें लगी हुई हैं और बीच में बड़े-बड़े शब्दों में लिखा गया है, ‘राजनीति के दो बडे़ पलटूराम..जनता रहे इनसे सावधान’. सपा दफ़्तर के आगे लगा ये पोस्टर अब चर्चा का विषय बन गया. जिसके बाद समाजवादी पार्टी ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पूर्व प्रदेश सचिव आशुतोष सिंह को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. वहीं इस मामले पर सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर के बेटे अरुण राजभर ने कहा कि जनता के लिए काम करने वालों को पलटूराम कह रहे हैं. नीतीश कुमार के जाने से इंडिया गठबंधन टूटा है. ओपी राजभर को सुनने हजारों लोग आते हैं. वे हमेशा जनता के बीच में रहते हैं.
Also Read: यूपी में 20 आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले, IAS आरके सिंह बने कानपुर नगर के जिलाधिकारी, देखें लिस्ट
अखिलेश यादव ने कही थी यह बात
बता दें कि नीतीश से पहले सुभासपा नेता ओम प्रकाश राजभर भी एनडीए के पाले में जा चुके हैं. नीतीश के एनडीए में शामिल होने के बाद सपा की ओर से भी उन पर हमले किए जा रहे हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तो यहां तक कह दिया था कि अगर वो इंडिया गठबंधन के साथ रहते तो प्रधानमंत्री भी बन सकते थे लेकिन एनडीए में तो उनके पास कोई दूसरी च्वाइस ही नहीं है. उन्होंने कहा कि उनके जाने से विश्वासघात का नया कीर्तिमान बना है. जनता इसका करारा जवाब देगी. कोई आप पर विश्वास न करें एक व्यक्ति के रूप में किसी की इससे बड़ी हार और कुछ नहीं हो सकती है.
Also Read: UP TGT की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी दें ध्यान, ग्रेजुएशन में इतना प्रतिशत से कम है नंबर तो नहीं बन पाएंगे टीचर
सीतापुर में सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर का मंच टूटा, बड़ा हादसा टला
भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का मंच भारी संख्या में समर्थकों के पहुंचने से पिछला हिस्सा धरासाई हो गया. मंच टूटते ही कई कार्यकर्ता धड़ाम से नीचे गिर पड़े. हादसे के बाद अफरातफरी मच गई. गनीमत रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है. थाना इलाके में रविवार को एक जनसभा संबोधित करने भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर भउवापुर पहुंचे थे. दोपहर करीब 2.00 बजे उनके मंच पर पहुंचते ही समर्थक व कार्यकर्ताओं में मुलाकात करने की होड़ मच गई. मंच के अगले हिस्से पर ओपी राजभर व अन्य नेता बैठे थे. पीछे से कई कार्यकर्ता भेंट करने पहुंचने लगे. मंच पर अधिक कार्यकर्ताओं के चढ़ने से एकाएक पिछला हिस्सा धरासाई हो गया. पिछले हिस्से पर खड़े कई कार्यकर्ता मंच टूटने से धड़ाम से गिर पड़े. इससे अफरातफरी मच गई. गनीमत यह रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई. किसान नेता सुनील राजवंशी ने समाजवादी पार्टी छोड़ने के बाद रविवार को अपने कई कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी से जुड़ने के लिए अपने गांव में जनसभा का आयोजन किया था जिसमें सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण पहुंचे थे. मंच टूटने को लेकर इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है.