UP By Election: यूपी उपचुनाव बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए बड़ा झटका, एक-एक वोट को तरसे BSP उम्मीदवार
लखनऊ: राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने एनडीए में शामिल होने की आधिकारिक घोषणा कर दी है. सोमवार को उन्होंने कहा कि मैंने अपनी पार्टी के सभी विधायकों और कार्यकर्ताओं से बात करने के बाद यह फैसला लिया है. इस फैसले के पीछे कोई बड़ी प्लानिंग नहीं थी. हमें थोड़े समय में ही यह फैसला लेना पड़ा. हम लोगों के लिए कुछ अच्छा करना चाहते हैं. गौरतलब है कि बीते कई दिनों से रालोद बीजेपी की डील की चर्चा चल रही थी. इसको और बल चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने के बाद मिला. तब जयंत चौधरी ने कहा था कि अब पीएम मोदी को किस मुंह से मना करुंगा.
अपडेट हो रही है….
#WATCH दिल्ली: NDA में शामिल होने पर RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा, "…मैंने अपनी पार्टी के सभी विधायकों और कार्यकर्ताओं से बात करने के बाद यह फैसला लिया। इस फैसले के पीछे कोई बड़ी प्लानिंग नहीं थी… हमें थोड़े समय में ही यह फैसला लेना पड़ा… हम लोगों के लिए कुछ अच्छा करना… pic.twitter.com/qC3bFeC9LI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2024