Ravana Mandir in Kanpur: कानपुर.विजयादशमी पर हर कहीं लंकेश यानी रावण के पुतले का दहन होता है.लेकिन यूपी के कानपुर में एक मंदिर में 155 साल से दशहरा के दिन रावण की पूजा की जाती है.इस मंदिर के पट पट केवल दशहरे के दिन खोले जाते हैं.शहर के शिवाला स्थित इस मंदिर में विशेष पूजा की जाती है और सुबह से शाम तक साधक यहां रावण दर्शन के लिए आते रहते हैं. मन्नतें मानने के लिए यहां सरसों के तेल के दीये जलाते हैं.