Smriti Irani vs Rahul Gandhi: अमेटी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय द्वारा राहुल गांधी के अमेठी से 2024 में लड़ने की घोषणा के बाद दीपावली में गांधी परिवार की तरफ से बांटे गए उपहारों के राजनीतिक अर्थ निकाले जा रहे हैं. राहुल और प्रियंका के उपहार पहली बार लोगों के घरों तक पहुंचे हैं, जो एक बार फिर अमेठी में राहुल और स्मृति इरानी की चुनावी टक्कर की संभावनाओं को बल दे रही है. सांसद के रूप में स्मृति इरानी ने भी एक लाख घरों तक उपहार भेजा है. हालांकि वह हर त्योहार पर अमेठीवासियों को कुछ न कुछ उपहार भेजती रहीं हैं.