Mayawati Birthday Celebration: बसपा प्रमुख मायावती के 68वें जन्मदिन की तैयारियां शुरू

Mayawati Birthday Celebration: बसपा प्रमुख मायावती का 68वां जन्मदिन 15 जनवरी को सभी जिला मुख्यालयों पर धूमधाम से मनाया तो जाएगा, जिसकी तैयारी में बसपा नेता और कार्यकर्ता जुट गए है.

By Rajneesh Yadav | December 16, 2023 5:34 PM
an image

Mayawati Birthday Celebration: लखनऊ, बसपा प्रमुख मायावती का 68वां जन्मदिन 15 जनवरी को सभी जिला मुख्यालयों पर धूमधाम से मनाया तो जाएगा, जिसकी तैयारी में बसपा नेता और कार्यकर्ता जुटे हुए है. लेकिन इस बार न केक कटेगा और न ही मिठाई बांटी जाएगी पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों को अपने-अपने घर पर ही परिवार के साथ जन्मदिन का केक काटने के लिए कहा गया है। मायावती का जन्मदिन प्रत्येक वर्ष 15 जनवरी को जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है। इस अवसर पर प्रदेशभर में आयोजनों के साथ ही बसपा मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मायावती खुद की लिखी ब्लू बुक (मेरे संघर्षमय जीवन एवं बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा) का विमोचन करती रही हैं। बसपा प्रमुख पिछले एक वर्ष के दौरान पार्टी की गतिविधियों का पूरा लेखा-जोखा समेटे रहने वाली ब्लू बुक के 19वें भाग के हिंदी व अंग्रेजी संस्करण का इस बार विमोचन कर सकती हैं।

Exit mobile version