UP By Election: यूपी उपचुनाव बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए बड़ा झटका, एक-एक वोट को तरसे BSP उम्मीदवार
Lucknow : प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बड़े मंगल पर भंडारे को लेकर लखनऊ पुलिस ने अपने तुगलकी फरमान को वापस ले लिया है. लोगों के भारी विरोध को देखते हुए लखनऊ पुलिस ने अब मामले में यू-टर्न लेते हुए कहा है कि अब बड़े मंगल पर भंडारे के आयोजन के लिए सिर्फ थाने को सूचना देनी होगी. साथ ही सफाई व्यवस्था के लिए नगर निगम को भी सूचना देना होगा. अब संबंधित जोन के पुलिस उपायुक्त से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं है. जानकारी के मुताबिक सीएम योगी ने इस मामले को संज्ञान लिया है, जिसके बाद लखनऊ पुलिस को यू-टर्न लेना पड़ा है.
दरअसल, शनिवार को पुलिस आयुक्त और संयुक्त पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था की तरफ से निर्देश जारी किए गए थे. जिसमें लखनऊ में धारा 144 को देखते हुए बड़े मंगल से जुड़े किसी भी आयोजन की अनुमति संबंधित जोन के पुलिस उपायुक्त से अनुमति लेने होगा. जिसमें बताया गया था कि भीड़ की वजह से यातायात प्रभावित होता है और इसका खामियाजा आम राहगीरों को भुगतना पड़ता है.
आम जनता की होनेवाली दिक्कतों को देखते हुए लखनऊ पुलिस ने भंडारे के लिये अनुमति को अनिवार्य कर दिया था. वहीं सोशल मीडिया लखनऊ पुलिस का प्रेस रिलीज जारी होते ही जमकर आलोचना होने लगी. लोगों अलग-अलग प्रकार से तीखी प्रतिक्रिया दी. जिसके बाद लखनऊ पुलिस को अपने आदेश से यू-टर्न लेना पड़ा है.