India First Vedic Park: नोएडा के सेक्‍टर-78 में एक ऐसा पार्क तैयार किया गया है, जिसमें वेदों की जानकारी दी जाएगी. यह वेदों के बारे में जानकारी देने वाला भारत का पहला अनूठा पार्क है. यह वेद वन 12 एकड़ के क्षेत्र में बनकर तैयार हुआ है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस पार्क को जनता को सौंप दिया है. इस पार्क में चार वेदों के आधार पर अलग-अलग जोन बनाए गए हैं. बता दें कि वेद विश्‍व के सबसे प्राचीन साहित्‍य हैं और इन्‍हें भारतीय संस्कृति का आधार माना जाता है. हर जोन में उस वेद के बारे में सारी जानकारी दी जाएगी. इतना ही नहीं हर जोन में उस वेद के हिसाब से जिन जड़ी बूटियों और औषधि का इस्‍तेमाल किया जाता है, उन्हें भी यहां लगाया जाएगा. इस पार्क में सप्तऋषि के नाम से भी जोन तैयार किए गए हैं.