UP By Election: यूपी उपचुनाव बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए बड़ा झटका, एक-एक वोट को तरसे BSP उम्मीदवार
Lucknow : केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिंग आज जारी कर दी है. शिक्षा और विदेश राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह ने इस साल रैंकिंग का 8वां संस्करण जारी किया. एनआईआरएफ को एमएचआरडी द्वारा अनुमोदित किया गया था और 29 सितंबर, 2015 को मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा लॉन्च किया गया था. इस बार भी आईआईएससी बैंगलोर की कैटेगरी में पहले स्थान पर है. जबकि जवाहर लाल नेहरू (JNU) दूसरे स्थान पर है.
बीएचयू ने इस बार पांचवे स्थान पर
वहीं ओवरआल सेक्शन में बीएचयू ने इस बार पांचवे स्थान प्राप्त किया है. जबकि इस बार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी नौवें स्थान पर है. एग्रीकल्चर के लिए बेस्ट यूनिवर्सिटीज में यूपी से बीएचयू चौथे स्थान पर शामिल है. वहीं इंजीनियरिंग के लिए टॉप-10 कॉलेजों में बात करें तो आईआईटी कानपुर ने चौथे स्थान पर जगह बनाया है, जबकि पिछली साल पांचवे स्थान पर था. बिजनेस से संबंधित पढ़ाई के लिए टॉप-10 कॉलेजों की बात करें तो आईआईएम लखनऊ ने अपने पिछली साल प्राप्त 6वें स्थान को इस बार भी बरकरार रखा है.
इन मानकों को आधार मानकर जारी की जाती है रैंकिंग
शिक्षा मंत्रालय की तरफ से शिक्षण, सीखना और संसाधन, अनुसंधान और व्यावसायिक अभ्यास, स्नातक परिणाम, आउटरीच और समावेशिता जैसे मानकों को आधार मानकर रैंकिंग जारी का जाती है. इस बार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज की लिस्ट को भी शामिल किया गया है.
एनबीए के सदस्य सचिव अनिल कुमार नासा ने बताया कि हमने एनआईआरएफ की शुरुआत चार श्रेणियों के साथ की थी. इसका उद्देश्य उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना और छात्रों को निर्णय लेने में मदद करना था. 8वें संस्करण के साथ, अब हमारे पास 8 विषय विशिष्ट रैंकिंग सहित 12 श्रेणियां हैं.