Income Tax : तीन चीफ कमिश्नर सहित नौ IRS का तबादला, रमेश नारायण परबत को लखनऊ कर डीजी इन्वेस्टीगेशन बनाया
वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग ने बड़े पैमाने पर भारतीय राजस्व पदाधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव कर दिया. तीन राज्यों के चीफ कमिश्नर आफ इनकम टैक्स बदले गये हैं. छह राज्यों में निदेशक स्तर के अधिकारियों को नयी जिम्मेदारी के साथ भेजा गया है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/Income-Tax-Raid-Kolkata-1024x576.jpg)
लखनऊ: भारत सरकार ने सोमवार की देर शाम को भारतीय राजस्व सेवा (इनकम टैक्स ) के नौ वरिष्ठ अफसरों को नयी तैनाती दे दी. नयी दिल्ली, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में नये चीफ कमिश्नर (सीसीआइटी )भेजे गये हैं. संजीव शर्मा को चीफ कमिश्नर (सीसीआइटी )दिल्ली की जिम्मेदारी मिली है. अनिल मिश्रा चीफ कमिश्नर-4 मुम्बई की जिम्मेदारी निभायेंगे.
अभय दामले को चीफ कमिश्नर (टीडीएस) कोलकाता बनेअभय दामले को चीफ कमिश्नर (टीडीएस) कोलकाता के पद पर भेजा गया है. रमेश नारायण परबत को लखनऊ कर डीजी इन्वेस्टीगेशन बनाया गया है. संजय वर्मा डीजीआईटी कोच्चि, राज टंडन डीजीआईटी अहमदाबाद , गणपति भट्ट डीजीआईटी बेंगलुरू तथा हर्षवर्धिनी डीजीआईटी पुणे बनाईं गयी हैं.