UP By Election: यूपी उपचुनाव बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए बड़ा झटका, एक-एक वोट को तरसे BSP उम्मीदवार
UP Nikay Chunav: गोरखपुर के पॉश इलाके संत झूलेलाल नगर वार्ड नंबर 74 के लोग अबकी बार नवयुवक और जुझारू प्रत्याशी चाहते हैं. संत झूलेलाल नगर वार्ड की दूरी गोरखनाथ मंदिर से महज 500 मीटर है. इस मोहल्ले के लोगों की माने तो पिछले 15 वर्षों से इस मोहल्ले में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है.इस वार्ड की जनता ने सड़क,नाली और पानी की समस्या को लेकर कई बार आवाज उठाया. लेकिन उनकी बातों को अनसुना कर दिया गया है. यहां के लोगों का कहना है कि बरसात के दिनों में उनके घरों में पानी घुस जाता है. आम दिनों में भी नालिया बज बजाई रहती हैं और नालियों का पानी सड़क पर आ जाता है. देखिए इस वार्ड की जनता इस निकाय चुनाव में कैसा पार्षद और मेयर चाहती है.