UP By Election: यूपी उपचुनाव बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए बड़ा झटका, एक-एक वोट को तरसे BSP उम्मीदवार
चेन्नई: मायावती (Mayawati) ने तमिलनाडु बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की हत्या जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. उन्होंने चेन्नई में कहा कि मैं राज्य सरकार और यहां के मुख्यमंत्री से यह कहना चाहूंगी कि उन्हें राज्य में कानून व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए. कमजोर वर्ग की सुरक्षा का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. अगर सरकार गंभीर होती तो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाता. लेकिन अभी तक अपराधियों को नहीं पकड़ा गया है. इसलिए हम राज्य सरकार से यह चाहेंगे कि इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया जाए.