UP By Election: यूपी उपचुनाव बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए बड़ा झटका, एक-एक वोट को तरसे BSP उम्मीदवार
लखनऊ: काकोरी (Lucknow Crime news) के तेजी खेड़ा गांव में शुक्रवार को राजकुमार लोधी के बेटे के तिलक में बीजेपी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख राम बिलास रावत अपने तीन साथियों के साथ गए थे. जैसे ही वो रात को लगभग साढ़े नौ बजे समारोह स्थल से बाहर निकले, गांव के ही मोनू रावत, उसके भाई अखिलेश, बबलू लोधी, रिंकू लोधी, ज्ञानी लोधी और श्रीकृष्ण रावत वहां पहुंचे और गालियां बकते हुए ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. राम बिलास रावत, जय करण, अनंत राम और छोटू को गोलियां लगते ही गिर पड़े. ताबड़तोड़ गोलियां चलने से वहां हड़कंप मच गया. आनन फानन में सभी स्थानीय लोगों ने सभी को अस्पताल पहुंचाया.
बुजुर्ग की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
बताया जा रहा है कि इस गोली कांड में अनंत राम यादव (60) उर्फ अमित की मौत हो गई. जयकरण के सिर से गोली छूते हुए निकल गई. जबकि छोटू को हाथ में गोली लगी है. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को डिस्चार्ज कर दिया गया. रामबिलास रावत को पेट व कमर में गोलियां लगी हैं. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना स्थल से तमंचा और खोखे बरामद हुए हैँ. मौके पर फोरेंसिक टीम से जांच कराई गई. आरोपियों की तलाश कराई जा रही है.