UP By Election: यूपी उपचुनाव बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए बड़ा झटका, एक-एक वोट को तरसे BSP उम्मीदवार
Vijayadashami 2023: आगरा में चलने वाली उत्तर भारत की सबसे बड़ी रामलीला में देर रात को श्री रामचंद्र के तीर मारते ही रावण का दहन हो गया। रावण का पुतला तेज धमाके के साथ जलने लगा और थोड़ी ही देर में रेख के ढेर में तब्दील हो गया। रावण के दहन को देखने के लिए हजारों की संख्या में आगरा और आसपास के लोग रामलीला मैदान पहुंचे। आगरा किला के सामने स्थित रामलीला मैदान में रावण दहन से पहले श्री रामचंद्र और दशानन के बीच युद्ध हुआ। इसके बाद आतिशबाजी शाहिद मंसूरी और मोहन सिंह ने अपनी आतिशबाजी का प्रदर्शन किया।