मुख्य बातें

PM Modi’s interaction with citizens of Varanasi on Coronavirus related issues via Video Conferencing : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों के साथ वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये संवाद किया. इस दौरान मोदी ने कहा, संकट की इस घड़ी में काशी लोगों को राह दिखा सकती है, देश को धैर्य, करुणा और शांति सीखा सकती है. महाभारत का युद्ध 18 दिन में जीता गया था, कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई 21 दिन चलेगी. कोरोना वायरस से निपटने का एकमात्र तरीका है सामाजिक मेलजोल को कम करना और घर के भीतर रहना. लोगों को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि यह वायरस कितना जानलेवा है. कोरोना वायरस से संक्रमित करीब एक लाख लोग स्वस्थ हो रहे हैं, इसका भी उल्लेख करने की जरुरत है. कोरोना वायरस से इस समय पूरी दुनिया खौफ में है. इससे भारत में भी दहशत है. अब तक यहां 562 मामले सामने आये हैं, जबकि अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है.