UP By Election: यूपी उपचुनाव बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए बड़ा झटका, एक-एक वोट को तरसे BSP उम्मीदवार
Sant Kabir Nagar Dhanghata Vidhan Sabha Chunav: धनघटा (सुरक्षित) विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में आती है. इस सीट से 2017 में भारतीय जनता पार्टी के श्रीराम चौहान की जीत हुई थी. उन्होंने समाजवादी पार्टी के अलगू प्रसाद को 16,909 वोटों से हराया था. इस सीट पर मतदान तीन मार्च को होगा. मतगणना 10 मार्च को होगी.
धनघटा का सियासी इतिहास
-
2012- अलगू प्रसाद- सपा
-
2017- श्रीराम चौहान- बीजेपी
Also Read: Mahadeva Assembly Chunav: बस्ती की इस सीट को जिस दल ने जीता, प्रदेश में बनी उसी की सरकार
धनघटा सीट से मौजूदा विधायक
-
धनघटा सीट से वर्तमान में बीजेपी के श्रीराम चौहान विधायक हैं.
-
श्रीराम चौहान की उम्र 68 वर्ष है.
-
श्रीराम चौहान परास्नातक यानी पोस्ट ग्रेजुएट हैं.
Also Read: Rudhauli Assembly Chunav: बस्ती की इस सीट पर अब तक ‘संजय’ को ही मिली जीत, 2022 में बदलेगा इतिहास?
जातिगत आंकड़े (अनुमानित)
-
ब्राह्मण- 14 हजार
-
मुस्लिम- 20 हजार
-
यादव- 75 हजार
-
एससी – 65 हजार
-
ठाकुर- 11 हजार
-
निषाद- 20 हजार
धनघटा विधानसभा में मतदाता
-
कुल मतदाता : 385363
-
पुरुष : 2,06,092
-
महिला : 1,79,254
-
थर्ड जेंडर- 17
धनघटा की जनता के मुद्दे
-
बाढ़
-
बिजली
-
पानी
-
सड़क की समस्या
-
जलभराव
-
महंगाई
-
स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव
-
युवाओं को रोजगार