UP Chunav 2022: रामपुर जिले का मिलक सीट सुरक्षित है. यह सीट काफी अहम मानी जाती है. यह सीट 2008 में हुए परिसीमन के बाद बनी थी. मिलक में दूसरे चरण में 14 फरवरी को चुनाव होने जा रहे हैं. रिजल्ट का ऐलान 10 मार्च को किया जाएगा. रामपुर जिले की मिलक सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में हिन्दू-मुस्लिम दोनों की संख्या बराबर है. दोनो ही वोट बैंक हार-जीत में अहम भूमिका निभाते रहे हैं.

मिलक सीट का सियासी इतिहास

  • 2017 में बीजेपी के राजबाला ने जीत दर्ज की थी.

  • 2017 में हारने वाले विजय सिंह 2012 में जीते थे.

  • 2012 में विजय सिंह ने सपा के टिकट पर जीत प्राप्त की थी.

Also Read: UP Chunav 2022: रामपुर में आजम खान को हराना BJP के लिए बड़ी चुनौती, यहां कभी नहीं खिल सका कमल
मिलक सीट से मौजूदा विधायक

  • 2017 के चुनाव में बीजेपी के राजबाला ने 16 हजार मतों से चुनाव जीता था.

जातिगत मतदाता (संभावित)

  • मुस्लिम- 1.20 लाख

  • ब्राह्मण- 26 हजार

  • दलित- 20 हजार

  • जाट- 7 हजार

  • सैनी- 20 हजार

मिलक (सु) सीट के मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,57,038

  • पुरुष- 1,89,916

  • महिला- 1,67,087

मिलक (सु) की जनता के मुद्दे

  • परंपरागत रोजगार से जुड़े लोगों को मदद की दरकार है.