UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश की ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट मुरादाबाद जिले में पड़ती है. 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ठाकुरद्वारा में करीब 42 प्रतिशत मतदान हुए थे. इस सीट पर सपा और बीजेपी में कांटे की टक्कर रही है. मुरादाबाद जिले की ठाकुरद्वारा सीट पर दूसरे चरण में 14 फरवरी को मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. ठाकुरद्वारा के नतीजों का ऐलान 10 मार्च को होगा.

ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट का इतिहास

  • 2017 के चुनाव में सपा के नावेद जन चुनाव जीते थे.

  • नावेद जन ने बीजेपी के राजपाल सिंह चौहान को हराया था.

  • 2012 में बीजेपी कैंडिडेट कुंवर सर्वेश कुमार जीते थे.

  • 2012 के चुनाव में विजय कुमार दूसरे स्थान पर रहे थे.

  • 2002 के चुनाव में कुंवर सर्वेश कुमार ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीता था.

Also Read: UP Chunav 2022: दलबदलुओं के नाम रहा मुरादाबाद की कांठ सीट, इस बार सभी दलों ने किए हैं जीत के दावे
ठाकुरद्वारा सीट के मौजूदा विधायक कौन?

2017 के चुनाव में सपा के नावेद जन 13 हजार वोटों से चुनाव जीते थे. उन्होंने बीजेपी के राजपाल सिंह चौहान को हराया था.

क्या हैं सीट के जातिगत समीकरण?

  • ठाकुरद्वारा सीट पर जाट-मुस्लिम वोटबैंक चुनाव जिताता है.

  • इस सीट पर दलितों की भूमिका भी बेहद खास होती है.

ठाकुरद्वारा की जनता के लिए चुनावी मुद्दे

चीनी मिल से जुड़े उद्योग-धंधों को आधुनिक तकनीक की मदद चाहिए.

ठाकुरद्वारा विधानसभा में कितने मतदाता?

  • कुल मतदाता- 3,70,366

  • पुरुष- 1,97,059

  • महिला- 1,73,299

  • थर्ड जेंडर- 8