UP By Election: यूपी उपचुनाव बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए बड़ा झटका, एक-एक वोट को तरसे BSP उम्मीदवार
UP Chunav 2022: मुरादाबाद नगर विधानसभा सीट 1951 से अस्तित्व में है. यहां के वोटर्स को सभी 17 विधानसभा चुनावों में वोट डालने का अवसर मिला है. नगर विधानसभा सीट के मतदाताओं के लिए सुविधाएं ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में पर्याप्त हैं. मुरादाबाद नगर सीट पर 14 फरवरी को वोटिंग है. इस सीट पर नतीजों का ऐलान 10 मार्च को किया जाएगा. इस बार सपा और बीजेपी में सीधी टक्कर है.
मुरादाबाद नगर विधानसभा सीट का इतिहास
-
2017 में बीजेपी के रितेश कुमार गुप्ता जीते थे.
-
सपा के मो. यूसुफ अंसारी 2017 में चुनाव हारे थे.
-
2012 के चुनाव में सपा के मो. यूसुफ अंसारी को जीत मिली थी.
-
मो. यूसुफ अंसारी ने बीजेपी के रितेश कुमार गुप्ता को हराया था.
Also Read: UP Chunav 2022: मुरादाबाद देहात में 1992 में आखिरी बार जीती थी BJP, क्या कमल का दिखेगा कमाल?
क्या हैं सीट के जातिगत समीकरण?
वैश्य मतदाता जीत-हार की भूमिका निभाते हैं.
मुरादाबाद नगर की जनता के चुनावी मुद्दे
-
मुरादाबाद शहर की सबसे बड़े समस्या जाम की है.
-
शहर में कई जगहों पर पार्किग स्थल नहीं हैं.
-
कई कॉलोनी की सड़कें पूरी तरह खराब हैं.
मुरादाबाद नगर सीट पर कितने मतदाता?
-
कुल मतदाता- 5,24,873
-
पुरुष- 2,78,904
-
महिला- 2,45,916
-
थर्ड जेंडर- 53