UP By Election: यूपी उपचुनाव बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए बड़ा झटका, एक-एक वोट को तरसे BSP उम्मीदवार
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश की नटहौर विधानसभा सीट बिजनौर जिले में आती है. यह सीट सुरक्षित है. नहटौर 2008 के परिसीमन के बाद विधानसभा क्षेत्र बना था. इस विधानसभा में 2012 में पहली बार विधानसभा चुनाव हुए. 2017 में भाजपा के मौजूदा कैंडिडेट ओम कुमार लगातार दूसरी बार चुनाव जीते. बीजेपी उम्मीदवार ओम कुमार ने 2017 में कांग्रेस कैंडिडेट मुन्ना लाल प्रेमी को हराया.
नटहौर (सुरक्षित) सीट का सियासी इतिहास
-
2017 में भाजपा के ओम कुमार लगातार दूसरी बार चुनाव जीते.
-
ओम कुमार कांग्रेस के मुन्ना लाल प्रेमी को हराया था.
-
2012 में बसपा के प्रत्याशी ओम कुमार ने जीत हासिल की थी.
-
बसपा के प्रत्याशी ओम कुमार को 51,389 वोट मिले थे.
-
दूसरे नंबर पर सपा के राजकुमार को 31,991 वोट मिले थे.
Also Read: UP Chunav 2022: सुल्ताना डाकू का भी धामपुर से रहा कनेक्शन, इस सीट का है गजब सियासी समीकरण
नटहौर (सु) सीट के मौजूदा विधायक कौन?
2017 में भारतीय जनता पार्टी के ओम कुमार लगातार दूसरी बार चुनाव जीते. इस बार भी ओम कुमार को बीजेपी ने मैदान में उतारा है.
नटहौर (सु) की जनता के लिए चुनावी मुद्दे
-
नटहौर टेक्सटाइल कारोबार के लिए प्रसिद्ध है.
-
यहां कपड़ा बनाने का काम बड़े पैमाने पर होता है.
-
सरकारी उपेक्षा के चलते कपड़ा का कारोबार प्रभावित हो रहा है.
क्या हैं सीट के जातिगत समीकरण?
-
नटहौर में हिंदू और मुस्लिम वोटर्स बराबर हैं.
-
हिंदुओं में दलितों की आबादी करीब 22 प्रतिशत है.
-
हिंदू-मुस्लिम और दलित वोटर्स गेमचेंजर होते हैं.
नटहौर विधानसभा में कितने मतदाता?
-
कुल मतदाता- 3,02,635
-
पुरुष- 1,60,429
-
महिला- 1,42,198
-
थर्ड जेंडर- 8