UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की आठ विधानसभा सीटों में से चांदपुर भी है. इस क्षेत्र को चांदपुर स्याऊ के नाम से भी जाना जाता है. यहां स्याऊ नाम की रियासत थी, जिसके राजा गुलाब सिंह थे. यह इलाका गुड़ के कारोबार का गढ़ माना जाता था. साल 1956 के परिसीमन में इसे विधानसभा सीट बनाया गया. 1957 में चांदपुर विधानसभा सीट पर पहली बार चुनाव हुआ. इस बार दूसरे फेज में 14 फरवरी को चांदपुर विधानसभा में वोटिंग और 10 मार्च को काउंटिंग है.

चांदपुर विधानसभा सीट का इतिहास

  • 2017 के चुनाव में बीजेपी के कमलेश सैनी को जीत मिली थी.

  • बसपा प्रत्याशी मो. इकबाल को 2017 में हार का सामना करना पड़ा था.

  • 2012 में बसपा के इकबाल ने 15 हजार से ज्यादा मतों से जीत हासिल की.

  • 2007 में भी बसपा के इकबाल ने 30 हजार से ज्यादा वोट से चुनाव जीता था.

  • 2002 के चुनाव में रालोद के स्वामी ओमवेश को जीत हासिल हुई थी.

  • 1996 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में स्वामी ओमवेश ने जीत हासिल की.

Also Read: UP Chunav 2022: बिजनौर में मुस्लिम-दलित के फॉर्मूले के हिट होने का आसरा, ऐसा रहा सियासी सफर
चांदपुर सीट के मौजूदा विधायक कौन?

साल 2017 के उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कमलेश सैनी ने 35 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी.

क्या हैं सीट के जातिगत समीकरण?

  • चांदपुर में धार्मिक मुद्दे काम नहीं करते हैं.

  • यहां की जनता काम के आधार पर वोट करती है.

चांदपुर की जनता के लिए चुनावी मुद्दे

  • बरसात के मौसम में सड़कों पर जलभराव हो जाता है.

  • आज भी चांदपुर में ज्यादातर सड़कें बदहाल स्थिति में हैं.

  • चांदपुर में अस्पताल और स्कूलों की स्थिति सही नहीं है.

  • इलाके के युवा वोटर्स बेरोजगारी की मार भी झेल रहे हैं.

चांदपुर विधानसभा में कितने मतदाता?

  • कुल मतदाता- 3,24,656

  • पुरुष- 1,72,415

  • महिला- 1,52,213

  • थर्ड जेंडर- 28