UP By Election: यूपी उपचुनाव बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए बड़ा झटका, एक-एक वोट को तरसे BSP उम्मीदवार
Balia Phephana Vidhan Sabha Chunav: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की फेफना सीट बिहार की सीमा पर है. इस विधासभा क्षेत्र में मां मंगला भवानी मंदिर मौजूद है. यह इलाका कृषि प्रधान है. फेफना विधानसभा सीट सामान्य है. 2017 के विधानसभा चुनाव में फेफना सीट से भाजपा के उपेंद्र तिवारी ने जीत हासिल की थी. उन्होंने बसपा के अंबिका चौधरी को 50,000 से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया. 2012 में फेफना से उपेंद्र तिवारी विधायक बने. पहले फेफना कोपाचिट के नाम से जानी जाती थी. फेफना विधानसभा में 3 मार्च को मतदान है. नतीजों का ऐलान 10 मार्च को होगा.
फेफना सीट का सियासी इतिहास
-
2017, 2012- उपेंद्र तिवारी- भाजपा
Also Read: Balia Assembly Chunav: आज तक रेलमार्ग से नहीं जुड़ सका सिकंदरपुर, कभी गुलाबों की खेती के लिए था प्रसिद्ध
फेफना सीट के मौजूदा विधायक
-
2017 में बीजेपी के उपेंद्र तिवारी चुनाव जीते थे. उनकी उम्र 50 साल है. उन्होंने एमए किया है.
जातिगत आंकड़े (अनुमानित)
-
यादव- 70 हजार
-
दलित- 50 हजार
-
ब्राह्मण- 40 हजार
-
क्षत्रिय- 30 हजार
-
मुस्लिम- 20 हजार
-
अन्य- 40 हजार
फेफना विधानसभा में मतदाता
-
कुल मतदाता- 3,17,454
-
पुरुष- 1,72,920
-
महिला- 1,44,534
फेफना विधानसभा के मुद्दे
-
सही से विकास नहीं होना.
-
जलभराव की समस्या है.