UP Chunav 2022: आजमगढ़ जिला को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है. आजमगढ़ में मेहनगर सुरक्षित सीट है. इस जिले से उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव सांसद रह चुके हैं. मौजूदा समय में अखिलेश यादव आजमगढ़ के सांसद हैं. मेहनगर विधानसभा पर सीट सपा-बसपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है. इस सीट पर 7 मार्च को अंतिम चरण में मतदान होने वाला है.

मेहनगर सीट का सियासी इतिहास

  • 1991- कल्‍पनाथ- भाजपा

  • 1993- दरोगा- सपा

  • 1996- राम जुग- माकपा

  • 2002, 2007- विद्या चौधरी- बसपा

  • 2012- बृज लाल सोनकर- सपा

  • 2017- कल्पनाथ पासवान- सपा

Also Read: UP Chunav 2022: मधुबन सीट का आजादी से रहा खास कनेक्शन, कभी भी एक दल का नहीं रहा दबदबा
मेहनगर सीट से मौजूदा विधायक

  • समाजवादी पार्टी के कल्पनाथ पासवान मेहनगर सीट से मौजूदा विधायक हैं.

मेहनगर का जातिगत समीकरण

  • ब्राह्मण- 20 हजार

  • क्षत्रिय- 23 हजार

  • यादव- 70 हजार

  • राजभर- 38 हजार

  • चौहान- 35 हजार

  • अनुसूचित जातियां- 1.26 लाख

  • मुस्लिम- 20 हजार

मेहनगर में मतदाताओं की संख्या

  • कुल मतदाता- 3,88,941

  • पुरुष- 2,13,150

  • महिला- 1,75,773

  • थर्ड जेंडर- 18

मेहनगर की जनता के मुद्दे

  • मेहनगर में सड़कों का बुरा हाल है.

  • इलाके में बिजली समस्या बरकरार है.