UP By Election: यूपी उपचुनाव बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए बड़ा झटका, एक-एक वोट को तरसे BSP उम्मीदवार
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले की चार विधानसभा सीटों में एक धनौरा है. धनौरा सीट सुरक्षित है. यहां बीजेपी के राजीव कुमार मौजूदा विधायक हैं. 2008 में परिसीमन के बाद धनौरा सीट बनी थी. इस सीट पर दो बार चुनाव हुए है. जिसमें एक बार सपा और एक बार बीजेपी को जीत मिली है. यहां दूसरे चरण में 14 फरवरी को मतदान है. वहीं, नतीजों का ऐलान 10 मार्च को किया जाएगा.
धनौरा का राजनीतिक इतिहास
-
धनौरा(सु) विधानसभा सीट पर दो बार चुनाव हुए हैं.
-
एक चुनाव में बीजेपी और दूसरे में सपा जीती थी.
-
2017 में भाजपा के राजीव कुमार ने जीत दर्ज की थी.
-
2012 में सपा के मैकाल चंद्र ने जीत प्राप्त की थी.
-
बसपा के हेम सिंह ने 2012 में दूसरा स्थान पाया था.
Also Read: UP Chunav 2022: मिलक सीट पर BJP का दबदबा तोड़ पाएंगी दूसरी पार्टियां? पढ़ें क्या हैं सियासी समीकरण
धनौरा के मौजूदा विधायक
-
2017 के चुनाव में बीजेपी के राजीव कुमार जीते थे.
धनौरा का जातिगत समीकरण
-
मुस्लिम मतदाता की तादाद ज्यादा है.
-
दलित-जाट भी बड़ी भूमिका निभाते हैं.
धनौरा (सु) सीट पर मतदाता
-
कुल मतदाता- 3,21,055
-
पुरुष- 1,72,915
-
महिला- 1,48,119
धनौरा की जनता के मुद्दे
-
किसानों की कई समस्याओं का समाधान नहीं.
-
धनौरा के युवा रोजगार की मांग करते रहे हैं.