Kisan Rin Portal: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने किसानों के लिए हाल ही में “किसान लोन पोर्टल” लॉन्‍च किया हैं. इस पोर्टल के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड होल्‍डर्स को बिना कोलैटरल और सब्सिडी के साथ लोन पाने में मदद मिलेगी. इसके अलावा डोर-टू-डोर केसीसी अभियान और वेदर इन्फॉर्मेशन नेटवर्क डाटा सिस्टम (WINDS) पोर्टल को भी लांच किया गया है.

बता दें कि किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए किसान बेहद सस्ती दर पर खेती किसानी के कामों या अपनी जरूरत के लिए लोन ले सकते हैं. सरकार यह लोन सब्सिडाइज ब्‍याज पर देती है, वहीं समय पर रीपेमेंट करने वालों को ब्‍याज में भी छूट मिलती है.

Also Read: PM Kisan Yojana 2023: कब तक आ सकती है 15वीं किस्त, जानें कैसे करें पीएम किसान योजना के लिए आवेदन
क्‍या है किसान क्रेडिट कार्ड

किसान क्रेडिट कार्ड योजना किसानों के लिए है, ताकि उन्‍हें अपने खेती किसानी के कामों के लिए अचानक जरूरत पड़ने पर आसानी से लोन मिल सके. इससे किसानों को बीज, उर्वरक, कीटनाशक या खेती के उपकरण की खरीद में मदद मिलती है. इस क्रेडिट कार्ड के जरिए किसानों को 1.6 लाख रुपये का लोन बिना गारंटी के दिया जा रहा है. वहीं 3 साल में किसान इसके जरिए 5 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं.

इसका फायदा यह है कि किसान जरूरत पर इसके जरिए लोन ले सकता है और उसे गांव के किसी साहूकार के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ती. किसान क्रेडिट कार्ड की वैलिडिटी 5 साल की है. सभी केसीसी लोन पर अधिसूचित फसल /अधिसूचित क्षेत्र, फसल बीमा के अंतर्गत कवर किए जाते हैं.

बता दें कि 30 मार्च तक लगभग 7.35 करोड़ केसीसी अकाउंट थे, जिनकी कुल स्वीकृत लोन लिमिट 8.85 लाख करोड़ रुपये है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सरकार ने चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से अगस्त के दौरान रियायती ब्याज दर पर 6,573.50 करोड़ रुपये का कृषि-लोन वितरित किया है. किसान क्रेडिट के लाभ अन्य किसानों को भी मिल सकें, इसके लिए पीएम किसान योजना के तहत चयनित गैर केसीसी धारकों को चिह्नित किया गया है.

जानें ब्‍याज पर सब्सिडी और छूट

किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए किसान 5 साल में 3 लाख रुपये तक का शॉर्ट टर्म लोन ले सकते हैं. किसानों को 9 फीसदी की दर पर लोन मिलता है, लेकिन सरकार इसपर 2 फीसदी की सब्सिडी देती है. इस लिहाज से इस पर ब्याज दर 7 फीसदी हुआ. लेकिन अगर किसान इस लोन को समय पर लौटाता है तो उसे सरकार 3 फीसदी की और छूट देती है. इस तरह से लोन पर सिर्फ 4 फीसदी ब्याज देना होता है.

क्रेडिट कार्ड के लिए ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल साइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.

  • यहां किसान क्रेडिट कार्ड का फॉर्म डाउनलोड करें.

  • इस फॉर्म को आपको अपनी भूमि के दस्तावेज, फसल की डिटेल के साथ भरना होगा.

  • यह जानकारी भी देनी होगी कि आपने किसी अन्य बैंक या शाखा से कोई और किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनवाया है.

  • आवेदन भरकर सबमिट करें, जिसके बाद संबंधित बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड आपको मिल जाएगा.

आवेदन के लिए ये डॉक्यूमेंट होंगे जरूरी

आईडी प्रूफ के लिए:

वोटर ID कार्ड, PAN कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि.

एड्रेस प्रूफ के लिए:

वोटर ID कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि.

क्या है इस योजना के लिए योग्‍यता

  • व्यक्तिगत किसान जो मालिक/खेतीदार हैं

  • बटाईदार, किरायेदार किसान

  • बटाईदारों, किसानों, किरायेदार किसानों आदि के स्वयं सहायता समूह

  • किसान जो फसलों के उत्पादन या पशुपालन जैसी गतिविधियों में शामिल हैं

  • वे मछुआरे जिनके पास पंजीकृत नाव या किसी अन्य प्रकार की मछली पकड़ने वाली नाव है

  • जिनके पास मछली पकड़ने के लिए आवश्यक लाइसेंस या अनुमति है

  • मुर्गी पालन करने वाले किसान

  • डेयरी किसान