IND vs NZ 2nd T20: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एक बार फिर टी-20 मैच होने जा रहा है. टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच होने जा रहे इस रोचक मुकाबले को लेकर क्रिकेट फैन्स के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. इकाना में यह तीसरी टी-20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज है. इससे पहले दो सीरीज हुई हैं और दोनों ही टीम इंडिया ने अपने नाम की हैं. भारत-न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज शाम 7 बजे से होगा.