World Cup 2023: लखनऊ: इंडिया- इंग्लैंड मैच को लेकर कमिश्नरेट पुलिस तैयारी में जुट गई है. संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून और व्यवस्था उपेंद्र अग्रवाल ने बुधवार को परिवहन विभाग के साथ बैठक की. बैठक में तय किया कि शहीद पथ, सुलतानपुर रोड और अहिमामऊ चौराहे से एक भी रोडवेज बस नहीं गुजरेगी और सिटी बसों का ठहराव स्टेडियम से दूर होगा. ताकि जाम न लगे. जेसीपी ने बताया कि इंडिया- इंग्लैंड के बीच विश्वकप का अहम मुकाबला इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा.