UP By Election: यूपी उपचुनाव बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए बड़ा झटका, एक-एक वोट को तरसे BSP उम्मीदवार
ICC Cricket World Cup 2023: लखनऊ, आगामी वनडे विश्व मुकाबलों में अटल बिहारी वाजपेयी इकाना काउंसिल स्टेडियम की पिच का मिजाज बदल जाएगा. वनडे मैचों में औसत स्कोर 300 रन हो सकता है. तेज गेंदबाजों को अच्छा उछाल मिलेगा , बल्लेबाजों को सीमा रेखा पार करने के लिए ज्यादा ताकत लगानी होगी. दरअसल , अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ( आइसीसी ) अनुसार अब सीमा रेखा की दूरी मीटर से कम नहीं होगी. अभी यह 65 मी थी. यह कहना है इकाना में सभी नौ पिचों को नए सिरे से तैयार करने वाले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआइ ) के क्यूरेटर संजीव अग्रवाल के नए नियम से इकाना स्टेडियम में वनडे विश्व कप के तहत कुल पांच मुकाबले खेले जाएंगे, 12 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में यहां पहला मैच होगा. सभी नौ पिचों की मरम्मत का कार्य पिछले माह ही पूरा कर लिया गया. यहां बल्लेबाज व गेंदबाज दोनों में टक्कर देखने को मिल सकती है. पूरे स्क्वायर की नए सिरे से मरम्मत की गई है. इकाना में मैचों के दौरान औसत स्कोर 300 रन हो सकता है.