Kanpur news: कानपुर में कितने सुरक्षित है कोचिंग सेंटर्स, प्रभात खबर का रियलिटी चेक

Kanpur news: देश की राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर में बीते दिनों कोचिंग सेंटर में लगी आग ने बच्चों की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. जिस तरह से दिल दहलाने वाला वीडियो इस कोचिंग सेंटर से सामने आया, उसने पैरेंटस को डरा दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2023 5:56 PM
an image

Kanpur news: देश की राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर में बीते दिनों कोचिंग सेंटर में लगी आग ने बच्चों की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. जिस तरह से दिल दहलाने वाला वीडियो इस कोचिंग सेंटर से सामने आया, उसने पैरेंटस को डरा दिया है. मोटी फीस वसूल करके बच्चों के भविष्य को बनाने का दावा करने वाले कोचिंग सेंटर कैसे बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं. यह सवाल इसलिए भी बड़ा है क्योंकि छोटे-बड़े हर शहर में तेजी से कोचिंग सेंटर खुल रहे हैं. लेकिन, इन सेंटर्स में सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखा जाता है. ना ही इनको खोलने से पहले किसी तरह के सरकारी नियमों का पालन किया जाता है. जिसकी वजह से कोई भी दुर्घटना होने पर यहां पढ़ने वाले बच्चों की जिंदगी खतरे में पड़ जाती है.

Exit mobile version