Sawan 2023: लखनऊ के ऐतिहासिक बुद्धेश्वर महादेव मंदिर को लेकर कई मान्यताएं जुड़ी हुई हैं. भगवान शिव की आराधना कर भक्ति से शक्ति प्राप्त करने का पवित्र माह श्रावण शुरू हो गया हैं. भगवान शिव की आराधना में अब शिव भक्त पूरी तरह लीन हो जाएंगे. पृथ्वी पर अनेक चमत्कारिक शिव मंदिर हैं. जहाँ श्रावण माह में शिव के दर्शन एवं पूजन वंदन करने का एक अलग ही महत्व हैं. आज हम आपको भगवान शिव के एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहें हैं जहाँ का इतिहास वर्षो पुराना हैं. जहाँ सोमवार को नहीं बल्कि बुधवार को शिव की पूजा होती हैं. उत्तर प्रदेश के लखनऊ का बुद्धेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव खुद भस्मासुर राक्षस से बचने के लिए आए थे. बताया जाता हैं कि आज भी यहां भगवान शिव का वास है.