UP By Election: यूपी उपचुनाव बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए बड़ा झटका, एक-एक वोट को तरसे BSP उम्मीदवार
हाथरस: यूपी सरकार हाथरस हादसे (Hathras Stampede) में मारे गए अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं को भी मुआवजा देगी. 2 जुलाई को हाथरस में हुए हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं में उत्तर प्रदेश के साथ-साथ मध्य प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के श्रद्धालु भी शामिल हैं. जिला प्रशासन ने मृतकों की जो सूची जारी की है. उनमें 6 मृतक अन्य राज्यों से हैं. इनमें मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक, हरियाणा के पलवल से एक और फरीदाबाद से 3, जबकि राजस्थान के डीग से 1 श्रद्धालु शामिल है.
यूपी के इन जिलों से थे मृतक
उत्तर प्रदेश के 106 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. मृतकों में सर्वाधिक 22 हाथरस से हैं. जबकि आगरा से 17, अलीगढ़ से 15, एटा से 10, कासगंज और मथुरा से 8-8, बदायूं से 6, शाहजहांपुर और बुलंदशहर से 5-5, औरैया और संभल से 2-2 श्रद्धालु हैं. ललितपुर, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी और उन्नाव से एक-एक श्रद्धालु की मृत्यु हुई है. कुल 121 में से अब तक 112 की शिनाख्त हुई है. इन 121 मृतकों में से 113 महिलाएं, 6 बच्चे (5 बच्चे और 1 बच्ची) व 2 पुरुष शामिल हैं. प्रशासन की ओर से कंट्रोल रूम/हेल्पलाइन नंबर 05722-227041, 42, 43, 45 भी जारी किया गया है.
अपडेट हो रही है…