UP By Election: यूपी उपचुनाव बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए बड़ा झटका, एक-एक वोट को तरसे BSP उम्मीदवार
लखनऊ:
लखनऊ: हाथरस से बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर की हार्ट अटैक से मौत हो गई. लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने उनका टिकट काटकर अनूप प्रधान को प्रत्याशी बनाया है. सांसद के निधन से उनके समर्थकों और परिवार को गहरा सदमा लगा है. राजवीर सिंह दिलेर 66 वर्ष के थे. बताया जा रहा है कि अलीगढ़ स्थित आवास पर उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी थी और वो बेहोश होकर गिर गए थे. परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
2.60 लाख वोट से जीते थे
राजवीर सिंह 2019 के चुनाव में हाथरस लोकसभा सीट से 2.60 लाख वोट से जीते थे. टिकट कटने के बावजूद वो पार्टी के कार्यों में जुटे थे. प्रधानमंत्री मोदी की अलीगढ़ की जनसभा में भी वो मंच पर मौजूद थे. राजवीर सिंह के पिता किशनलाल भी पांच बार विधायक और चार बार सांसद रहे थे. राजवीर सिंह अलीगढ़ की इगलास विधान सभा से विधायक भी रह चुके हैं. हाथरस सीट पर 7 मई को वोटिंग होनी है.