लखनऊ: हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti 2023) के मौके पर गुरुवार (6 अप्रैल) को सुबह से ही मंदिर श्रद्धालुओं से पटे हुए थे. राजधानी लखनऊ में हनुमान सेतु, लेटे हनुमान मंदिर, हनुमत धाम, पुराना और नया हनुमान मंदिर अलीगंज सहित सभी मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिये श्रद्धालु पहुंच गये थे. वाराणसी में संकट मोचन हनुमान मंदिर, प्रयागराज में लेटे हनुमान मंदिर में भी भक्तों की भीड़ थी.

हनुमत धाम में बजरंगबली की सवा लाख मूर्तियां

गोमती तट के किनारे बने हनुमत धाम इन दिनों भक्तों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. वहां बजरंगबली की सवा लाख मूर्तियां स्थापित की गयी हैं. जिसे देखने श्रद्धालु वहां पहुंचते रहते हैं. हनुमान जयंती पर हनुमत धाम में भक्तों की भारी भीड़ अपने आराध्य के दर्शन के लिये पहुंची.


काशी के संकट मोचन मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़

हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर वाराणसी में दुर्गा कुंड से संकट मोचन मंदिर तक हनुमान ध्वजा यात्रा निकली गई. मंदिर में सुबह से ही बजरंगबली के दर्शन के लिये लंबी-लंबी लाइनों में भक्त अपनी बारी का इंतजार कर रहे संकट मोचन मंदिर में 15 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा.


प्रयागराज के लेटे हनुमान मंदिर पहुंचे भक्त

प्रयागराज में गंगा तट पर लेटे हनुमान मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने दर्शन किये. गंगा में स्नान के बाद भक्त बजरंगबली के दर्शन के लिये पहुंचे.