Halal Certified Product: गोरखपुर,उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हलाल प्रोडक्ट को बैन करने के बाद फूड विभाग ने मुख्यमंत्री के शहर में विभिन्न मॉल, मार्ट में छापेमारी की कार्यवाही की है.छापामारी के दौरान पैडलेगंज स्थित एक मार्ट से भारी मात्रा में हलाल प्रोडक्ट को पकड़ा गया है. हालांकि हलाल प्रमाणित उत्पादों के खिलाफ चले अभियान में पहले दिन कोई सफलता न मिलने पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की भद पिटी तो अफसर एक्टिव हुए. महानगर के चार स्थानों पर छापा मार कर 160 किलोग्राम भोजन की हलाल प्रमाणित खाद्य पदार्थों को टीम ने जप्त किया है. इसकी कीमत 40320 रुपए है. महानगर में अब भी भारी मात्रा में हल प्रमाणित खाद्य पदार्थों को बेचा जा रहा है.