UP News: प्रेमी की तलाश में दुबई से यूपी पहुंची प्रेमिका, 4 दिनों से दरवाजे पर बैठी युवती, घर छोड़कर युवक फरार
यूपी के बस्ती में दुबई में रहने वाली पंजाब के जालंधर की युवती अपने प्रेमी के घर पहुंची है. उसने बताया कि प्रेमी और हम दोनों लोग दुबई में एक साथ काम करते थे. लेकिन युवक चुपके से भारत अपने गांव चला आया. उसके बाद फोन भी बंद कर दिया. उसे हम खोजते-खोजते यहां आए हैं.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2023-11-03-at-9.18.10-AM.jpeg)
दुबई से एक प्रेमिका अपने प्रेमी को ढूंढते हुए बस्ती पहुंच गई. प्रेमिका से उसके प्रेमी ने दुबई में शादी का वादा किया था लेकिन एक दिन प्रेमी अपनी प्रेमिका को चुपके से छोड़ कर दुबई से भारत अपने गांव चला आया. जब प्रेमिका को इस की जानकारी हुई तो उस ने अपने प्रेमी को फोन किया लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. इस पर प्रेमिका ने सात समंदर पार कर अपने प्रेमी को ढूंढने उस के घर पहुंच गई. प्रेमिका जैसे ही प्रेमी के घर पहुंची उसके परिजन घर में ताला लगाकर मौके से फरार हो गये. जिसके बाद से 27 वर्षीय युवती अपने प्रेमी के घर के बरामदे में पिछले चार दिनों से रह रही है.
दुबई में कुकिंग का काम करते थे दोनों
दरअसल, पंजाब के जालन्धर की रहने वाली युवती बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी राजकुमार के साथ दुबई में कुकिंग का काम करती थी. पिछले तीन वर्षों से दोनों दुबई में साथ करते थे. वहीं पर दोनों में प्यार परवान चढ़ा और फिर दोनों लिव इन रिलेशन में रहने लगे. एक महीने पहले राजकुमार अपने घर चला आया और अपनी प्रेमिका से बातचीत बंद कर दी. इस बात से काफी परेशान प्रेमिका अपने प्यार को हासिल करने के लिए दुबई से भारत आ गई. एक सप्ताह पूर्व प्रेमिका दुबई से लखनऊ आई और होटल के कमरे में रहने लगी. तीन दिन पहले प्रेमिका अपनी छोटी बहन को लेकर अपने प्रेमी के घर पहुंची, जहां पर प्रेमी राजकुमार ने अपनी प्रेमिका से कोर्ट मैरिज करने की बात कही, लेकिन उससे पहले ही शाम को राजकुमार और उसकी मां घर में ताला लगा कर मौके से फरार हो गए.
Also Read: UP News: सउदी अरब में बैठे पति ने पत्नी को किया वीडियो कॉल, आईब्रो बना देख भड़का, दिया तीन तलाक, मुकदमा दर्ज
दुबई में लिव इन रिलेशन में रहते थे दोनों
वहीं प्रेमिका ने बताया कि हम दोनों लोग दुबई में साथ रहते थे और राजकुमार ने मुझसे शादी करने की बात कही थी, लेकिन वो एक माह पूर्व अपने घर चला आया. मेरा फोन नहीं उठाता था. प्रेमिका ने बताया कि अब राजकुमार ने फोन किया और कहा कि मैं दुबई चला आया हूं, तुम भी चली आओ. बता दें कि ये युवती अपनी छोटी बहन के साथ बीती 26 अक्टूबर को प्रेमी के घर आई तो पूरे इलाके में चर्चा होने लगी. बीते रविवार को प्रेमी व उसके स्वजन घर में ताला लगाकर फरार हो गए, जिसके बाद प्रेमिका घर के बाहर टीन शेड में किसी तरह भूखे प्यासे रहकर उनके आने का इंतजार कर रही है.
युवती ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
युवती ने कहा कि वह मरते दम तक अपने प्रेमी का इंतजार करती रहेगी. भूख प्यास से तड़पती युवती ने प्रशासन से भी मदद की गुहार लगाई है. उसने बताया कि पिछले वर्ष प्रेमी के साथ करवाचौथ का व्रत भी रखा था, लेकिन इस वर्ष करवाचौथ का व्रत भी उससे रहा नहीं गया. वह प्रेमी की चौखट पर एक चारपाई पर अपने दिन गुजार रही है.