UP By Election: यूपी उपचुनाव बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए बड़ा झटका, एक-एक वोट को तरसे BSP उम्मीदवार
घोसी विधानसभा चुनाव का परिणाम कई बड़े नेताओं की राजनीतिक कॅरियर पर असर डालेगा. सपा छोड़कर बीजेपी में गए दारा सिंह चौहान के लिये यह चुनाव सबसे अहम है. जिस तरह उनको बाहरी और दलबदलू साबित किया गया है, वह उनके पक्ष में नहीं जा रहा है. आधे चक्र की मतगणना के बाद जो रूझान मिले हैं, वह भी यही कह रहे हैं. सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह लगातार बढ़त बनाये हुए हैं. इसके बाद अगला नंबर आता है सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का. घोसी उपचुनाव को उन्होंने अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ लिया है. समाजवादी पार्टी के नेताओं अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव पर लगातार ओम प्रकाश राजभर और उनके बेटे अरुण राजभर ने हमला बोला है. अपनी बयानबाजी में उन्होंने राजनीति की मर्यादा तार-तार की है. यदि दारा सिंह चौहान चुनाव हारते हैं तो ओम प्रकाश राजभर और उनके बेटे के बड़बोले पर पर विराम लगेगा. साथ ही उनकी कद भी बीजेपी नेतृत्व के सामने घटेगा. पूर्वांचल को राजभर वोटों के सहारे राजनीति करने वाले ओम प्रकाश राजभर की उनके समाज पर पकड़ भी इस चुनाव में दिखेगी. वह भविष्य में मंत्री बन पाएंगे या उन्हें ऐसे ही रहना होगा, यह भी घोषी उपचुनाव के परिणाम पर निर्भर करेगा.