लखनऊ : नई दिल्ली से चलकर दरभंगा जा रही नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस में बुधवार को उत्तर प्रदेश के सराय भूपत रेलवे स्टेशन पर आग लग गई. इस ट्रेन का S-1 कोच जलकर पूरी तरह राख हो गया है. आग से बचने के लिए इस डिब्बे में सवार यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर अपनी- अपनी जान बचाई. हादसा इटावा जिला में आने वाले सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास शाम करीब 6 बजे हुआ. हादसा के समय ट्रेन की गति 30 किमी प्रति घंटा के करीब थी. ट्रेन की स्पीड कम होने के कारण बोगी में क्षमता से दोगुना यात्री सवार हादसा में कोई हताहत नहीं हुआ है. स्थानीय और रेल प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है. नई दिल्ली-दरभंगा सुपरफास्ट एक्सप्रेस जब ट्रेन सराय भूपत रेलवे स्टेशन को पार कर रही थी तो स्टेशन मास्टर ने स्लीपर कोच से धुआं निकलते देखा. स्टेशन मास्टर ने ट्रेन के लोको पायटल और गार्ड को कोच से धुआं निकलने सूचना दी. साथ ही ट्रेन को तुरंत रोक देने की सलाह भी दी. लेाको पायलट ने तुरंत ही ट्रेन को रोक दिया. वहीं आग लगने से दहशत में आए यात्रियों ने अपनी जान बचाने को ट्रेन के धीमा होते ही छलांग लगाना शुरू कर दिया था. ट्रेन से कूदने के कारण कुछ लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है. हालांकि स्थानीय प्रशासन यात्रियों के सामान के जलने की आंशका जता रहा है. सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

चार लोगों को सामान्य चोट आई हैं, किसी की जान को खतरा नहीं : SSP

एसएसपी इटावा संजय कुमार वर्मा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि इटावा में नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस के तीन डिब्बों में आग लग गई. प्राथमिक तौर पर ऐसा लग रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी. एक स्लीपर क्लास और दो जनरल बोगी के करीब ढाई सौ लोग इस हादसे से प्रभावित हुए हैं. स्टेशन मास्टर ने बताया है कि ट्रेन अब चलने लायक हो गई है. इस हादसे में चार लोगों को सामान्य चोट आई हैं. किसी की जान को खतरा नहीं है. जो लेाग प्रभावित हुए हैं उनको इसी ट्रेन से भेजा जा रहा है. ट्रेन की आग को पूरी तरह से काबू में कर लिया गया है.

नयी दिल्ली से आ रही ट्रेन में लगी आग, हेल्पलाइन नंबर जारी

दरभंगा. नयी दिल्ली से दरभंगा आ रही ट्रेन में आग लगने की घटना को लेकर रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इसमें समस्तीपुर रेल मंडल प्रशासन की ओर से समस्तीपुर के लिए 8102918840 व दरभंगा के लिए 8102918508 नंबर जारी किया है. इस पर ट्रेन के संबंध में लोग जानकारी ले सकते हैं.