Dudhwa National Park: बाघ और तेंदुओं को तलाशने और काबू करने में ट्रेंड हैं मादा हथिनी डायना और सुलोचना लखीमपुर दुधवा टाइगर रिजर्व की मादा हथिनियों डायना और सुलोचना के कंधों पर नई जिम्मेदारी आ गई है. उनको बहराइच जिले के खैरीघाट में खूंखार मादा तेंदुए को काबू में लाने का टास्क मिला है. हथिनियां खेतों और झाड़ियों में छिपकर बैठे तेंदुए को ट्रेंकुलाइज टीम के सामने लाएंगी. दुधवा टाइगर रिजर्व में 24 हाथियों का दल एलीफैंट कैंप में है. इसमें प्रशिक्षित हाथी भी हैं. इन हाथियों को अब तक अलग-अलग जिम्मेदारी दी जाती थी. मादा हथिनी डायना और सुलोचना बाघ और तेंदुओं को तलाशने और काबू करने में ट्रेंड हैं. इन हाथियों को अब नया टास्क मिल गया है.