Lucknow News: लोकसभा में कृषि कानून निरसन विधेयक पारित होने के बाद किसानों की घर वापसी को लेकर लगातार खबरे सामने आ रही हैं. इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने ट्वीट कर स्पष्ट कर दिया है कि किसानों के घर वापसी सिर्फ अफवाह है.

राकेश टिकैत ने रखी मांगे

किसान नेता राकेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा कि, किसानों के घर वापसी की अफवाह फैलाई जा रही है. MSP और किसानों पर मुकदमा वापस किए बिना कोई किसान यहां से नहीं जाएगा. 4 दिसंबर को हमारी बैठक है. उन्होंने कहा कि, MSP और किसानों पर मुकदमा वापस किए बिना कोई किसान यहां से नहीं जाएगा.

आंदोलन जारी रहेगा- राकेश टिकैत

इससे पहले लोकसभा में कृषि कानून निरसन विधेयक पारित होने पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, जिन 700 किसानों की मृत्यु हुई उनको ही इस बिल के वापस होने का श्रेय जाता है. MSP भी एक बीमारी है. सरकार व्यापारियों को फसलों की लूट की छूट देना चाहती है. आंदोलन जारी रहेगा.

किसान आंदोलन का चुनाव से संबंध तो नहीं?

दरअसल, कृषि कानून निरसन विधेयक पारित होने के बाद भी किसानों का गाजीपुर, सिंघु, शाहजहांपुर और टीकरी बार्डर पर आंदोलन जारी है. जोकि केंद्र की मोदी सरकार के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. हालांकि, कानून वापसी के ऐलान पर राकेश टिकैट ने कहा था कि कानून वापस होते ही आंदोलन खत्म कर दिया जाएगा, राजनीतिक जानकारों की मानों तो अभी भी आंदोलन का जारी रहना कई सवालों को जन्म देता है, जोकि आगामी विधानसभा चुनाव से भी जुड़े हो सकते हैं.