Lucknow News: केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों को लागू हुए एक साल से अधिक का समय बीत चुका है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए तीनों कानूनों को निरस्त करने का फ़ैसला किया है. ऐसे में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने किसानों पर हो रहे अत्याचारों को गिनाते हुए बीजेपी सरकार का घेराव किया है.

प्रियंका ने बताई किसानों पर जुल्म की दास्तां

पीएम मोदी के ऐलान के कुछ ही देर बाद प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा- 600 से अधिक किसानों की शहादत, 350 से अधिक दिन का संघर्ष, बीजेपी के मंत्री के बेटे ने किसानों को कुचल कर मार डाला, आपको कोई परवाह नहीं थी. आपकी पार्टी के नेताओं ने किसानों का अपमान करते हुए उन्हें आतंकवादी, देशद्रोही, गुंडे, उपद्रवी कहा, आपने खुद आंदोलनजीवी बोला उन पर लाठियाँ बरसायीं, उन्हें गिरफ़्तार किया.

चुनाव आते ही समझ आई सच्चाई-प्रियंका

उन्होंने कहा, अब चुनाव में हार दिखने लगी तो आपको अचानक इस देश की सच्चाई समझ में आने लगी, कि यह देश किसानों ने बनाया है, यह देश किसानों का है, किसान ही इस देश का सच्चा रखवाला है और कोई सरकार किसानों के हित को कुचलकर इस देश को नहीं चला सकती. आपकी नियत और आपके बदलते हुए रुख़ पर विश्वास करना मुश्किल है. किसान की सदैव जय होगी. जय जवान, जय किसान, जय भारत.

Also Read: PM Modi : किसानों के आंदोलन के आगे झुकी सरकार, पीएम मोदी ने वापस लिए तीनों कृषि कानून
पीएम मोदी ने कानून निरस्त करने का किया ऐलान

दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्र को संबोधित करते सबसे पहले देव दीपावली और गुरू नानक देव के प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दी. इसके बाद उन्होंने कहा कि, जब देश ने मुझे 2014 में प्रधानमंत्री के रूप में सेवा का अवसर दिया तो हमने कृषि विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी. इसके बाद उन्होंने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि, आज मैं सभी को बताना चाहता हूं कि हमने तीनों कृषि कानून को निरस्त करने का फ़ैसला किया है.